यह भी जिंदगी है ….उसने चूल्हे में कुछ सूखी लकड़ियाँ डालकर उनमें आग लगा दी और
चूल्हे पर बर्तन चढ़ाकर उसमें पानी डाल दिया।
बच्चे अभी भी भूख से रो रहे थे।

छोटी को उसने उठाकर अपनी सूखी पड़ी छाती से चिपका लिया।
बच्ची सूख चुके स्तनों से दूध निकालने का जतन करने लगी और उससे थोड़ा बड़ा लड़का अभी भी रोने में लगा था।
उस महिला ने खाली बर्तन में चमचा चलाना शुरू कर दिया।
बर्तन में पानी के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं था पर बच्चों को आस थी कि कुछ न कुछ पक रहा है। आस के बँधते ही रोना धीमा होने लगा किन्तु भूख उन्हें सोने नहीं दे रही थी।
वह महिला जो माँ भी थी बच्चों की भूख नहीं देख पा रही थी,
अन्दर ही अन्दर रोती जा रही थी।
बच्चे भी कुछ खाने का इंतजार करते-करते झपकी लेने लगे।
उनके मन में थोड़ी देर से ही सही कुछ मिलने की आस अभी भी थी।
बच्चों के सोने में खलल न पड़े इस कारण माँ खाली बर्तन में
पानी चलाते हुए बर्तनों का शोर करती रही और बच्चे भी
हमेशा की तरह एक धोखा खाकर आज की रात भी सो गये।
559933_492782837433866_1727746808_n